SSC CGL परीक्षा के कदाचार में बड़ा गैंग शामिल, कई छात्र थे संपर्क में, सेटिंग कर सेंटर तक बदलवाये

SSC CGL Paper Leak: धनबाद में एसएससी सीजीएल परीक्षा के दौरान कदाचार का बड़ा मामला सामने आया है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि कई छात्र एक संगठित गैंग के संपर्क में थे, जिसने सेंटर बदलवाकर सेटिंग की थी. मास्टरमाइंड रॉबसन रहमान को जेल भेजा गया है और पुलिस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खंगाल रही है.

By Sameer Oraon | September 30, 2025 9:53 AM

SSC CGL Paper Leak: बरवाअड्डा-धनबाद रोड स्थित इंफिनिटी डिजिटल जोन में एसएससी सीजीएल परीक्षा के दौरान कदाचार मामले की जांच जारी है. अब तक की जांच में यह बात सामने आ रही है कि परीक्षा में शामिल कई छात्र गिरोह के संपर्क में थे. एक बड़ा गिरोह इसके पीछे है. पुलिस एक्सपर्ट टीम से जांच कराकर मामले की तह तक पहुंचना चाहती है. मामले में परीक्षार्थी आइके गुजराल, कंपनी के सर्वर कर्मी व अभ्यर्थी के अन्य सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

हिरासत में लिये गये सभी आरोपियों से पुलिस ने की पूछताछ

पूछताछ में आरोपी छात्र आइके गुजराल ने अपनी संलिप्तता स्वीकार भी कर ली है. इधर, इस मामले में हिरासत में लिये गये रोशन, सचिन व विकास यादव (सभी पटना), परीक्षा केंद्र के वेन्यू मैनेजर विकास दूबे और नीमतल्ला और कोलकाता निवासी रॉबसन रहमान से पूछताछ की गयी. इनसे सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने सोमवार को खुद पूछताछ की. इसके बाद रॉबसन रहमान को जेल भेज दिया गया. पुलिस बाकी आरोपियों के लैपटॉप, मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की जांच कर रही है.

Also Read: बातचीत से इनकार पर बौखलाये माओवादियों का हल्ला-बोल, झारखंड समेत पांच राज्यों में इस दिन बुलाया बंद

रॉबसन रहमान ने आइके गुजराल को सेंटर बदलने को कहा

पुलिस ने सेंटर से परीक्षार्थी आइके गुजराल के सिस्टम को जब्त कर लिया है. रॉबसन रहमान परीक्षा का आयोजन करनेवाली कंपनी एडुक्विटी करियर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड का कर्मी है. उसने परीक्षार्थी आइके गुजराल को मैसेज कर परीक्षा सेंटर बदलने के लिए कहा था. उसने बताया था कि इन सेंटरों में ही मदद मिल सकती है. इसके बाद आइके गुजराल ने सेटिंग कर अपना सेंटर कौआबांध, गोविंदपुर से बदलकर इंफिनिटी डिजिटल जोन कुर्मीडीह, बरवाअड्डा करा लिया था. रॉबसन रहमान को गिरोह का मास्टरमाइंड बताया जाता है. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.

Also Read: JAC बोर्ड स्टूडेंट्स को बड़ी राहत, एडमिशन रेस में अब नहीं रहेंगे पीछे