माउस में क्लिक किए बिना टिक हो रहे थे आंसर! SSC CGL में सिस्टम हैकिंग गैंग का खुलासा
SSC CGL Exam Hacking: SSC CGL परीक्षा में हैकिंग का बड़ा खुलासा हुआ है! पटना के विद्यार्थी समेत एडुक्विटी कंपनी के तीन कर्मी गिरफ्तार हुए हैं. परीक्षा के दौरान माउस को क्लिक किए बिना ही आंसर टिक होते पकड़े गए. पुलिस जांच में गड़बड़ी करनेवाले गैंग का पर्दाफाश हुआ है. इस मामले में परीक्षा रद्द होने की भी संभावना जताई जा रही है.
SSC CGL Exam Hacking: एसएससी सीजीएल परीक्षा टियर वन में सिस्टम हैक कर गड़बड़ी करनेवाले गैंग का खुलासा हो चुका है. पटना के एक विद्यार्थी सहित परीक्षा का संचालन करनेवाली कंपनी एडुक्विटी करियर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के कोलकाता निवासी तीन कर्मी गिरफ्तार हुए हैं. वहीं इंफिनिटी डिजिटल जोन के वेन्यू मैनेजर विकास कुमार दुबे से भी पूछताछ हो रही है. विकास दुबे सेना के रिटायर्ड जवान हैं. बरवाअड्डा-धनबाद रोड स्थित इंफिनिटी डिजिटल जोन में एसएससी सीजीएल परीक्षा 26 सितंबर को हुई थी. इसमें कदाचार करते पकड़ाये पटना के रहने वाले आइके गुजराल को गिरफ्तार किया गया था.
प्रश्न के उत्तर खुद ब खुद टिक हो रहे रहे थे
सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने बताया कि इंफिनिटी डिजिटल जोन में परीक्षा कुर्मीडीहबरवाअड्डा स्थित सेंटर में हुई थी. अंतिम पाली में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी महादेव गोराईं को सूचना मिली कि परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी आइके गुजराल, जिसका रोल नंबर 4206035544 केवल माउस पकड़कर बैठा है. वहीं प्रश्न के उत्तर के विकल्प स्वतः टिक हो रहे हैं. जब इस बारे में परीक्षार्थी की तो इसका जवाब वह नहीं दे पाया. इसके बाद पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी.
Also Read: आज रांची में गर्जन और तेज हवाओं के साथ वज्रपात की संभावना, येलो अलर्ट जारी
इन पर दर्ज हुई प्राथमिकी
इस मामले में परीक्षार्थी आइके गुजराल, रोशन कुमार, सचिन कुमार (तीनों बिहार), एडुक्विटी करियर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, हावड़ा के रॉबसन रहमान को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. प्राथमिकी में कुछ अज्ञात भी हैं.
रद्द हो सकती है परीक्षा
एसएससी सीजीएल परीक्षा में कदाचार की बात सामने आने और परीक्षा लेने वाली कंपनी के खिलाफ एफआइआर होने के बाद परीक्षा रद्द होने की प्रबल संभावना है. सूत्र बताते हैं कि डिफॉल्टर कंपनी को परीक्षा आयोजन की जिम्मेदारी मिली थी. घटना में कंपनी के कर्मी शामिल हो सकते हैं. पुलिस हिरासत में लिये गये चार लोगों को पूछताछ के बाद जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
आखिरी समय में बदला था सेंटर
परीक्षा में आइके गुजराल का सेंटर गोविंदपुर के कौवाबांध में स्थित डिजिटल सेंटर था. लेकिन, आखिरी समय में उसका सेंटर बदला गया और सेंटर को बरवाअड्डा धनबाद रोड स्थित इंफिनिटी डिजिटल जोन गोल्ड कैंप में स्थानांतरित किया गया. जिसके बाद आइके गुजराल वहां पहुंचा और परीक्षा में शामिल हुआ. पुलिस की पकड़ में आने पर आइके गुजराल ने बताया कि उसके गांव के पड़ोसी गांव में रहने वाले रौशन कुमार से उसकी मुलाकात हुई थी. उसने उसे सचिन से मिलाया था. रोशन और सचिन ने वादा किया था कि उसकी नौकरी हो जायेगी.
