Dhanbad News : टाटा भेलाटांड़ में माता फलहारिणी काली की विशेष पूजा

Dhanbad News : टाटा भेलाटांड़ में माता फलहारिणी काली की विशेष पूजा

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 26, 2025 5:21 PM

Dhanbad News : टाटा भेलाटांड़ कॉलोनी परिसर स्थित दक्षिणेश्वर काली मंदिर में सोमवती अमावस्या पर माता फलहारिणी काली की विशेष पूजा की गयी. सोमवती अमावस्या सोमवार को पड़ने वाली पवित्र अमावस्या है, जिसे हिंदू धर्म में अत्यधिक महत्व होता है. इधर बंगाली समुदाय के श्रद्धालु फलहारिणी काली पूजा करते हैं. पुजारी बच्चू ठाकुर ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ माता की विधिवत पूजा-अर्चना की, फिर माता की महाआरती की गयी. अंत में श्रद्धालुओं के बीच खीर-खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है