Dhanbad News: विस की विशेष समिति आज करेगी ओबी डंप की जांच

Dhanbad News: तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची समिति, बीसीसीएल व जिला प्रशासन के साथ बैठक कर ली जानकारी

By OM PRAKASH RAWANI | September 19, 2025 2:35 AM

Dhanbad News: झारखंड विधानसभा अध्यक्ष द्वारा गठित विशेष टीम गुरुवार को तीन दिवसीय दौरे पर धनबाद पहुंची. गुरुवार को समिति ने सर्किट हाउस में बीसीसीएल व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर राजस्व भूमि पर अतिक्रमण व रैयती भूमि पर अवैध रूप से ओवरबर्डन (ओबी) डंप करने से जुड़े मामलों की जानकारी ली. समिति के सदस्यों ने अधिकारियों से रिपोर्ट और कार्रवाई की अद्यतन जानकारी प्रस्तुत करने को कहा. विधानसभा की यह विशेष समिति 18 से 21 सितंबर तक धनबाद में कैंप करेगी. साथ ही, शुक्रवार को कमेटी द्वारा भौंरा और सुरुंगा क्षेत्र का स्थल निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति का आकलन करेगी. इस दौरान बीसीसीएल व डीजीएमएस के अधिकारियों को भी अनिवार्य रूप से मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है. झारखंड विधानसभा के संयुक्त सचिव रंजीत कुमार की ओर से धनबाद प्रशासन को पत्र जारी कर मामले की जानकारी दी है.

विस अध्यक्ष ने गठित की है कमेटी

मालूम हो कि इस समिति का गठन विधानसभा अध्यक्ष ने किया है. इसमें अध्यक्ष मथुरा प्रसाद महतो, सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो व निरसा विधायक अरूप चटर्जी, चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक शामिल हैं. कमेटी का गठन विधायकों की शिकायत के बाद किया है. समिति का उद्देश्य स्थानीय लोगों की समस्याओं को समझते हुए अतिक्रमण और अवैध डंपिंग के मामलों में जिम्मेदारी तय करना और ठोस कार्रवाई की सिफारिश करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है