Dhanbad News : कुंभ स्नान कर लौट रहे राजगंज के कपड़ा व्यवसायी के पुत्र की मौत, शव पहुंचते ही मचा कोहराम

Dhanbad News : कुंभ स्नान कर लौट रहे राजगंज के कपड़ा व्यवसायी के पुत्र की मौत, शव पहुंचते ही मचा कोहराम

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 1:25 AM

Dhanbad News : महाकुंभ स्नान करने गये राजगंज के सिद्धार्थ गोयल (18) का शव शनिवार को राजगंज पहुंचते ही मातम पसर गया. वह कपड़ा व्यवसायी पवन का पुत्र था. वह अपनी मां संगीता देवी व अन्य परिजनों के साथ महाकुंभ स्नान करने प्रयागराज गया था. शुक्रवार को सभी वहां से लौट रहे थे, इसी क्रम में शुक्रवार रात के बाद वाहन में ही सिद्धार्थ की तबीयत बिगड़ गयी और वह असहज महसूस करने लगा. इसरी के पास साथ चल रहे परिजनों ने वहां चिकित्सकों को दिखाया. बेहतर इलाज के लिए उसे असर्फी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सिद्धार्थ की तबीयत कुछ दिनों से खराब थी. प्रयागराज से लौटते वक्त सिद्धार्थ ने अपनी मां व परिजनों के साथ डोभी के एक होटल में भोजन किया था. डुमरी से आगे बढ़ते ही वह असहज हो गया व वाहन को तेज चलाने की बात कही.

श्र

द्धालुओं ने गोमो स्टेशन पर मचाया हंगामा

18427 अप पूरी-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस में सवार होने के लिए प्रयागराज जाने वाले यात्रियों ने शनिवार की रात गोमो स्टेशन पर जमकर हंगामा मचाया. एक घंटे बाद कुंभ स्पेशल ट्रेन आने की सूचना तथा पुलिसकर्मियों के सहयोग से हंगामा शांत हुआ. जानकारी के अनुसार उक्त ट्रेन रात 9:13 बजे गोमो स्टेशन पहुंची. प्रायः सभी कोच का दरवाजा बंद था. जिसे खुलवाने के लिए यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. जिस कोच का दरवाजा खुला था, उसमें सवार होने के लिए आपाधापी मच गयी. एसी कोच में श्रद्धालु जनरल कोच की तरह सवार थे. इस बीच एक घंटे बाद कुंभ स्पेशल ट्रेन आने की घोषणा की गयी. जिससे हंगामा कुछ कम हुआ. दरवाजे में लटके श्रद्धालुओं को पुलिस कर्मियों ने समझा कर ट्रेन से नीचे उतरवा दिया. ट्रेन 9:26 बजे गोमो से खुलने के बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है