Dhanbad News : भटिंडा फॉल में बह रही महिला को बचाने पुत्र कूदा, लोगों ने बचाया

फॉल में फोटो खिंचवाने के दौरान पैर फिसलने ने पानी की तेज धार में बहने लगी महिला

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 28, 2025 12:05 AM

मुनीडीह स्थित भटिंडा फॉल में फोटो खिंचवाने के दौरान पैर फिसलने ने एक महिला पानी की तेज धार में बहने लगी. वहीं फोटो खींच रहे महिला का पुत्र भी अपनी मां को बचाने पानी में कूद गया. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों व बिनोद बिहारी महतो स्मारक भटिंडा फॉल के गोताखोर लखीराम बाउरी, मनोरंजन बाउरी व धोबनी के नीतीश महतो ने जान जोखिम में डाल उन्हें बचाया. घटना रविवार की दोपहर ढाई बजे की है. सभी दुर्गापुर-वर्धवान से भटिंडा घूमने आये थे. घटना में महिला के पति भी मुख्य झरना के नीचे गिरने के बाद स्वतः किनारे लग गये. जबकि गोताखोरों ने पहले महिला को पकड़कर बाहर निकाला. इसके बाद पुत्र को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकला. युवक ने काफी पानी भी पी लिया था. भटिंडा के झरने परिसर में मौजूद लोगों ने बहते लोगों का वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है