Dhanbad News: एसएनएमएमसीएच :सुपर स्पेशियलिटी परिसर में बनेगा नया भवन

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) की वर्तमान बिल्डिंग ध्वस्त कर अत्याधुनिक सुविधा युक्त नयी बिल्डिंग सुपर स्पेशियलिटी परिसर में बनायी जायेगी.

By ASHOK KUMAR | November 11, 2025 1:02 AM

-पुरानी बिल्डिंग जर्जर होने के कारण उसे गिराकर नये का हाेगा निर्माण

धनबाद.

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) की वर्तमान बिल्डिंग ध्वस्त कर अत्याधुनिक सुविधा युक्त नयी बिल्डिंग सुपर स्पेशियलिटी परिसर में बनायी जायेगी. मिली जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के वरीय अधिकारियों द्वारा योजना को सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है. अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया ने बताया कि सोमवार को आयोजित एक महत्वपूर्ण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में इस प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा हुई. विभागीय अधिकारियों ने योजना के प्रारंभिक खाके को मंजूरी देते हुए बताया कि अंतिम स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. बता दें कि एसएनएमएमसीएच की वर्तमान बिल्डिंग काफी पुरानी हो चुकी है. अस्पताल के कई विभाग जर्जर स्थिति में पहुंच चुके हैं. ऐसे में दुर्घटना होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. कुछ माह पूर्व अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग देख चिंता व्यक्त की थी. उन्होंने नयी बिल्डिंग के निर्माण की बात कही थी.

पहले नयी बिल्डिंग का होगा निर्माण, पुरानी बाद में होगी ध्वस्त

डॉ गिंदारिया ने बताया कि प्रस्तावित नयी बिल्डिंग सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल परिसर में तैयार की जायेगी, ताकि सभी चिकित्सा सेवाएं एक ही जगह उपलब्ध हों. नयी बिल्डिंग का निर्माण पूरा हाेने के बाद पुराने भवन को ध्वस्त किया जायेगा. ऐसे में अस्पताल के कामकाज पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा और मरीजों के उपचार में किसी तरह की बाधा नहीं आयेगी.

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा नया अस्पताल भवन

सूत्रों के अनुसार, प्रस्तावित नयी बिल्डिंग को अत्याधुनिक चिकित्सा अवसंरचना से लैस किया जायेगा. इसमें आपातकालीन चिकित्सा इकाई, आधुनिक ऑपरेशन थिएटर, अत्याधुनिक लैब, मॉड्यूलर आइसीयू, ओपीडी, रेडियोलॉजी, डायलिसिस यूनिट, ब्लड बैंक, फार्मेसी समेत कई महत्वपूर्ण विभागों को एक ही परिसर में जोड़ा जायेगा. नयी बिल्डिंग के तैयार होने के बाद एसएनएमएमसीएच का स्वरूप राज्य के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में शुमार हो जायेगा. इससे न केवल धनबाद, बल्कि आसपास के जिलाें के मरीजों को भी राहत मिलेगी.

चरणबद्ध तरीके से होगा स्थानांतरण

अधीक्षक ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान मरीजों की सेवाएं बाधित न हों, इसके लिए चरणबद्ध तरीके से अस्पताल के विभिन्न विभागों का अस्थायी स्थानांतरण किया जायेगा. नयी बिल्डिंग में चिकित्सा सेवाएं प्रारंभ होने के बाद पुरानी इमारत को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया जायेगा.

सुपर स्पेशियलिटी परिसर में बन रहा सीसी ब्लॉक

सुपर स्पेशियलिटी परिसर में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों ने सीसी ब्लॉक का निर्माण पूरा होने के बाद एसएनएमएमसीएच में शामिल करने का निर्देश दिया है. यानी इस बिल्डिंग का इस्तेमाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के मरीजाें की चिकित्सा व्यवस्था के लिए किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है