Dhanbad News: एसएनएमएमसीएच : कैंसर के मरीजों को जल्द मिलेगा समुचित इलाज

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में जल्द ही कैंसर के मरीजों को समुचित इलाज की सुविधा मिलेगी. मुख्यालय स्तर पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.

By ASHOK KUMAR | November 7, 2025 1:27 AM

ऑन्कोलॉजी विभाग में सौ से अधिक नये मरीजों का हुआ रजिस्ट्रेशन, 300 से ज्यादा का चल रहा फॉलोअप इलाज- आने वाले समय में अस्पताल में उपलब्ध होगा कैंसर का समुचित इलाज

विश्व कैंसर अवेयरनेस डे पर विशेष

धनबाद.

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में जल्द ही कैंसर के मरीजों को समुचित इलाज की सुविधा मिलेगी. मुख्यालय स्तर पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की पहल पर ऑन्कोलॉजी विभाग को और सशक्त बनाने की दिशा में काम शुरू किया गया है. इससे जिले व आसपास के इलाकों के उन मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी जिन्हें फिलहाल रांची, कोलकाता, पटना आदि बड़े शहरों में इलाज के लिए जाना पड़ता है.

मरीजों की संख्या के साथ बढ़ रहा भरोसा

वर्तमान में एसएनएमएमसीएच के ऑन्कोलॉजी विभाग में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जनवरी 2025 से अब तक 100 से अधिक नये कैंसर मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है. वहीं 600 से अधिक फॉलोअप मरीज नियमित रूप से यहां इलाज करा रहे हैं. विभाग में मरीजों को परामर्श, कीमोथेरेपी और बायोप्सी जांच जैसी सेवाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं. ऑन्कोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ संदीप कपूर वर्मा ने बताया कि फिलहाल ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, मुंह, गॉल ब्लाडर और लंग्स कैंसर के मरीजों की संख्या सबसे अधिक है.

डरने की जगह समय पर करायें जांच : डॉ वर्मा

डॉ वर्मा ने लोगों से अपील की है कि कैंसर को लेकर डरने की जगह समय पर जांच व इलाज कराना सबसे जरूरी है. अगर प्रारंभिक अवस्था में बीमारी का पता चल जाये तो 70 से 80 प्रतिशत मरीज पूरी तरह ठीक हो सकते हैं. इसके लिए नियमित स्वास्थ्य जांच, तंबाकू व शराब से परहेज और स्वस्थ जीवनशैली अपनाना बेहद आवश्यक है. जिले में तंबाकू सेवन और प्रदूषण कैंसर के मामलों में प्रमुख कारण बनते जा रहे हैं.

ऑन्कोलॉजी विभाग में सुविधाएं होंगी सशक्त

एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया ने बताया कि राज्य सरकार कैंसर उपचार की सुविधा को सशक्त बनाने को लेकर गंभीर है. आने वाले समय में यहां आधुनिक उपकरणों, विशेषज्ञ डॉक्टरों और तकनीकी कर्मियों की नियुक्ति से यह अस्पताल झारखंड में कैंसर उपचार के प्रमुख केंद्रों में शामिल हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है