Dhanbad News : किसी भी हालत में नहीं चलेगी बालू-पत्थरों की तस्करी

Dhanbad News : किसी भी हालत में नहीं चलेगी बालू-पत्थरों की तस्करी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 22, 2025 12:43 AM

Dhanbad News : पूर्वी टुंडी अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल और थाना प्रभारी रवि कुमार की उपस्थिति में मासिक खनन टास्क फोर्स की बैठक की गयी. बैठक में अंचल के राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव एवं संबंधित कार्यकारिणी के सदस्य शामिल हुए. बैठक में निर्देश दिया गया कि किसी भी हाल में अवैध बालू ,बाइक से अवैध कोयला ढुलाई तथा अवैध पत्थर खनन पर अंकुश लगाना है. कहा कि झारखंड सरकार द्वारा एनजीटी की रोक 10 जून से 15 अक्टूबर तक लग जायेगा, जिसके बाद किसी भी बालू घाट से किसी भी प्रकार का कोई उत्खनन नहीं होगा. बैठक में मुख्य रूप से थाना प्रभारी रवि कुमार, अंचल निरीक्षक दिलीप सिंह, पंचायत सचिव टिंकू राम बाउरी, अंचल नाजीर विशेश्वर दास आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है