Dhanbad News: सिंफर की टीम ने की गैस प्रभावित स्थल की जांच

केंदुआ में जहरीली गैस रिसाव के पांचवें दिन धनबाद सिंफर के विशेषज्ञों की टीम ने प्रभावित स्थल की जांच की.

By ASHOK KUMAR | December 8, 2025 2:10 AM

लोगों ने गेस्ट हाउस को तोड़े जाने का किया विरोध

केंदुआ.

केंदुआ में जहरीली गैस रिसाव के पांचवें दिन धनबाद सिंफर के विशेषज्ञों की टीम करीब एक बजे जांच करने कुसुंडा एरिया के गेस्ट हाउस, नया धौड़ा, गेस्ट हाउस के बाउंड्रीवाल से सटे धनबाद-केंदुआ मुख्य मार्ग समेत अन्य गैस प्रभावित स्थल की जांच की. इस दौरान बीसीसीएल के अधिकारी भी मौजूद थे. बीसीसीएल प्रबंधन ने थाना के पास मिट्टी की भराई के लिए गेस्ट हाउस की दीवारी को तुड़वा दिया. हालांकि गैस प्रभावित लोगो द्वारा इसका विरोध किये जाने पर प्रबंधन ने काम रोक दिया. लोगों का कहना था कि आज बीसीसीएल अपना बंगला तोड़ रही है. कल हम लोगों के घर तोड़े जायेंगे. प्रबंधन गैस के प्रभाव को कम करने का कोई काम नहीं कर रहा है.

बेलगड़िया जाने से किया इंकार

स्थानीय लोगों ने कहा कि बेलगड़िया के क्वार्टर बकरियों तक के रहने लायक नहीं है, वहां हम नहीं रह सकते. नये जीएम की मंशा ठीक नहीं लग रही है. गैस की समस्या के निदान की जगह वे लोगों को विस्थापित करने में लगे है. इस बीच कुसुंडा एरिया के अधिकारी व कर्मचारी गेस्ट हाउस में रखे सामान डंपर सहित अन्य वाहनों पर लोड कर ले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है