Dhanbad News सिंदरी की महिला 15 दिनों से लापता
Dhanbad News दो माह पहले हुई थी शादी, राखी में आयी थी मायके
Dhanbad News सिंदरी के शहरपुरा स्थित जे टाइप आवास में अपने पिता सकलदेव रवानी के साथ रह रही 28 वर्षीया महिला रेखा रवानी आठ अगस्त से लापता है. वह उस दिन राखी खरीदने घर से निकली, जो अभी तक नहीं लौटी. पिता ने इस संबंध में सिंदरी थाना में सनहा दर्ज कराया है. लापता महिला के भाई शंकर ने बताया कि छह भाई-बहन के परिवार में रेखा सबसे बड़ी है. दो माह पहले रेखा की शादी आसनसोल में अभिजीत माजी के साथ हुई थी. शादी के बाद राखी में वह घर आयी थी. लापता होने के बाद खोजबीन की. रेखा के सुसराल वाले भी खोजबीन कर रहे हैं, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया है. पुलिस भी पिछले 15 दिनों से रेखा का पता नहीं लगा पायी है. इस संबंध में सिंदरी थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि महिला के पास मोबाइल नहीं रहने के कारण पुलिस को परेशानी हो रही है, बावजूद इसके खोजबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
