Dhanbad News : बगानधार बस्ती की समस्याओं से रूबरू हुए सिंदरी विधायक

Dhanbad News : बगानधार बस्ती की समस्याओं से रूबरू हुए सिंदरी विधायक

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 30, 2025 7:13 PM

Dhanbad News : सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो रविवार को प्रधानखंता पंचायत के बगानधार बस्ती पहुंचे. ग्रामीणों ने रेलवे लाइन के किनारे रेलवे विभाग द्वारा घेराबंदी किये जाने से लोगों की आवागमन में हो रही समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया. ग्रामीणों ने कहा कि रेलवे द्वारा घेराबंदी कर दिये जाने से ग्रामीणों को लाइन के पार खेतिहर जमीन पर खेती करने तथा फसलों को घर तक लाने के लिए रास्ते की समस्या उत्पन्न हो गयी है. ग्रामीणों ने बगानधार बस्ती एवं छाताकुल्ही के बीच रेलवे लाइन पर आरओबी या आरयूबी निर्माण कराने मांग की. विधायक श्री महतो ने डीआरएम से मुलाकात कर समस्या निदान का आश्वासन दिया. मौके पर अधिवक्ता रतन चंद्र महतो, पूर्व मुखिया कन्हाई बनर्जी, झामुमो नेता जग्गू महतो, दरबारी मोहली, विमल महतो, संजीत महतो, राज किशोर महतो, सीताराम महतो, जीतन मांझी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है