Dhanbad News: श्रीराम इपीसी को फटकार, समय पर काम पूरा करने का निर्देश
Dhanbad News: नगर निगम क्षेत्र में पेयजल व सीवरेज परियोजनाओं की प्रगति पर नगर आयुक्त ने की समीक्षा
Dhanbad News: मुख्य संवाददाता, धनबाद. नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने शुक्रवार को नगर निगम क्षेत्र में चल रही पेयजल आपूर्ति एवं सीवरेज परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की. बैठक में धनबाद शहरी जलापूर्ति संवर्धन योजना (फेज-1 एवं फेज-2) व धनबाद सीवरेज परियोजना की प्रगति पर चर्चा की गयी. जलापूर्ति योजना फेज-1 की धीमी प्रगति पर श्री राम इपीसी के विरुद्ध कठोर आपत्ति जतायी. उन्होंने निर्देश दिया कि कार्य में तत्काल गति लायी जाये. निर्धारित समय सीमा का कड़ाई से पालन किया जाये. एजेंसी ने आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में कार्य में तेजी लायी जायेगी. बैठक में जुडको, परामर्शदाता एनजेएस, एलएंडटी, श्रीराम इपीसी सहित संबंधित अभियंता एवं प्रबंधक उपस्थित थे.
फेज-2 : उपकरण, पाइपलाइन, भूमि व अनुमतियों पर चर्चा
फेज-2 की समीक्षा में डब्ल्यूटीपी उपकरणों की आपूर्ति, पाइपलाइन बिछाने, भूमि अवरोध, वन विभाग एवं सड़क निर्माण विभाग की अनुमतियों सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. निर्माण एजेंसियों ने अवैध अतिक्रमण और विभागीय अनुमति से जुड़े अवरोधों की ओर ध्यान दिलाया. इस पर नगर आयुक्त ने स्पष्ट कहासभी बाधाओं को प्राथमिकता पर हटाकर कार्य की प्रगति सुनिश्चित की जाये. इस फेज के तहत बराकर नदी, मैथन से कच्चा पानी लाकर धनबाद की जलापूर्ति व्यवस्था को और मजबूत किया जाना प्रस्तावित है.
इएसआर की मिसिंग लिंक समस्या दूर, कई क्षेत्रों को लाभ
एलएंडटी ने बताया कि मंझलाडीह इएसआर की मिसिंग लिंक समस्या का समाधान कर लिया गया है. इससे मथुरा नगर, बसंत विहार, जालान नगर आदि क्षेत्रों में जलापूर्ति बेहतर होगी. नगर आयुक्त ने इन इलाकों में नये अधिकृत जल कनेक्शन तेजी से देने का निर्देश दिया.
मीटरयुक्त जल कनेक्शन अनिवार्य, जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश
मीटरयुक्त जल कनेक्शन की धीमी प्रगति पर भी चर्चा हुई. नगर आयुक्त ने कहा कि मीटरयुक्त कनेक्शन के लाभ नागरिकों को समझाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाये. सरकार ने सभी स्थायी जल कनेक्शनों को मीटरयुक्त करना अनिवार्य किया है.
सीवरेज परियोजना में भूमि अधिग्रहण के मुद्दे जल्द सुलझेंगे
धनबाद सीवरेज परियोजना के तहत शहर में पांच एसटीपी बनाये जाने हैं. परियोजना के कुछ भूमि अधिग्रहण संबंधी मामले लंबित हैं. नगर आयुक्त ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक हस्तक्षेप किए गये हैं, भूमि संबंधी कार्य शीघ्र पूरा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
