Dhanbad News: गणतंत्र दिवस समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण

Dhanbad News: रणधीर वर्मा स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह, डीसी-एसएसपी ने लिया जायजा

Dhanbad News: रणधीर वर्मा स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह, डीसी-एसएसपी ने लिया जायजा Dhanbad News: रणधीर वर्मा स्टेडियम में सोमवार को होने वाले गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह को लेकर परेड के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण शनिवार को उपायुक्त आदित्य रंजन व एसएसपी प्रभात कुमार ने किया. इस दौरान दोनों ने परेड की सलामी भी ली. परेड में शामिल विभिन्न प्लाटूनों ने परेड का स्वरूप प्रदर्शित किया. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि पुलिस जवानों से परेड की तैयारियों की जानकारी ली गयी. उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध और सटीक तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, मंच सज्जा और अतिथियों के स्वागत से संबंधित सभी व्यवस्था उच्च स्तर की होनी चाहिए. एसएसपी ने परेड में भाग लेने वाले प्लाटूनों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने सभी टुकड़ियों को स्वाभिमान व गर्व के साथ परेड में भाग लेने की सीख दी. मौके पर सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, उप विकास आयुक्त सन्नी राज, एसडीएम लोकेश बारंगे, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.

सुबह नौ बजे होगा झंडोत्तोलन

गणतंत्र दिवस पर शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में सुबह नौ उपायुक्त झंडोत्तोलन करेंगे. इसके बाद समाहरणालय में साढ़े 10 बजे, मिश्रित भवन में 10:45, एसडीएम कार्यालय में 10:50, रेड क्रॉस सोसाइटी में 11, पुलिस लाइन में 11:10, गांधी सेवा सदन 11:30 बजे पूर्वाह्न में ध्वजारोहण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By OM PRAKASH RAWANI

OM PRAKASH RAWANI is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >