Dhanbad News: आरपीएफ व सीआइबी की टीम को मिली सफलता
Dhanbad News: आरपीएफ, सीआइबी की संयुक्त टीम ने धनबाद स्टेशन प्लेटफार्म संख्या पांच के कालका छोर से शनिवार को 205 पीस चोरी के मोबाइल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में पश्चिम बंगाल के कटहलबाड़ी बलियाडंगा मालदा निवासी राज शेख और मरुआबाड़ी मालदा निवासी मो शबीब जहान शामिल हैं. टीम ने प्रक्रिया पूरी कर दोनों को जब्त मोबाइल के साथ रेल पुलिस के हवाले कर दिया है.दिल्ली से लेकर आ रहे थे मोबाइल
पूछताछ में युवकों ने मोबाइल फोन चोरी के होने की बात स्वीकारी है. उनलोगों ने बताया कि सभी मोबाइल दिल्ली के लोनी गोल चक्कर से शहंशाह और कारू महताब के पास से लेकर आ रहे थे. सभी मोबाइल फोन पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालियाचक थाना क्षेत्र के कालियाचक गांव निवासी उबई को सौंपना था, जिसके बदले उन्हें पैसे मिलने थे. आरोपियों ने बताया कि वे 18 जनवरी को ब्रह्मपुत्र मेल से मालदा से दिल्ली गये थे और 21 जनवरी को नेताजी एक्सप्रेस से लौटते हुए 22 जनवरी की सुबह धनबाद पहुंचे. इसके बाद श्रमिक चौक स्थित एक रेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे. इसके बाद पश्चिम बंगाल लौटने की तैयारी कर रहे थे.दो साल से धंधे में थे संलिप्त
आरोपी मो शबीब जहान ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह पिछले दो साल से इस धंधे में संलिप्त है और अब तक करीब 2500 चोरी के मोबाइल पहुंचा चुका है. वहीं राज शेख ने छह माह में करीब 600 मोबाइल पहुंचाने की बात कही. उबई द्वारा मोबाइल का आइएमइआइ नंबर बदलने की जानकारी पुलिस को दी है. सभी मोबाइल जब्त करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
