Dhanbad News : शंभू शिखर व चेतन चर्चित सात को हास्य रंगों से करेंगे सराबोर

इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स भवन जोड़ा फाटक रोड में होगा हिंदी साहित्य विकास परिषद का कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2025 1:28 AM

हिंदी साहित्य विकास परिषद ट्रस्ट की ओर से सात मार्च को आयोजित कवि सम्मेलन में शंभू शिखर व चेतन चर्चित हास्य रंगों से सरोबार करेंगे. ट्रस्ट के सचिव राकेश शर्मा ने एलसी रोड के एक रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स भवन जोड़ा फाटक रोड में संध्या सात बजे से देश के दो नामचीन हास्य कवि शंभू शिखर व चेतन चर्चित का कार्यक्रम होगा. रंग बरसे 2025 होली के रंग हास्य कवियों के संग थीम पर सम्मेलन कराया जा रहा है. संस्था के अध्यक्ष संजय आनंद ने बताया कि विश्व महिला दिवस की पूर्व संध्या पर नारी सशक्तीकरण का सम्मान करते हुए शहर की कुछ प्रमुख महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा. पांच अप्रैल से साहित्य विकास परिषद ट्रस्ट साहित्य चौपाल शुरू करने जा रहा है. इसमें ग्राम स्तर व पंचायत स्तर पर युवाओं को जागरूक किया जायेगा. साथ ही झारखंड के कहानीकारों का कहानी संग्रह साहित्य ग्रंथ भाग 2 का भी लोकार्पण किया जोयगा. मौके पर संस्था के सीताराम सिंह, संजय तिवारी आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है