Dhanbad News : एनएच-19 का सर्विस लेन गड्ढों में तब्दील, लोग हो रहे हैं घायल

Dhanbad News : एनएच-19 का सर्विस लेन गड्ढों में तब्दील, लोग हो रहे हैं घायल

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 22, 2025 12:47 AM

Dhanbad News : पूर्वी गोविंदपुर क्षेत्र के बरवापूर्व साप्ताहिक हटिया के समीप एनएच-19 का सर्विस लेन गड्ढों में तब्दील हो गया है. बारिश के कारण गड्ढों में जल-जमाव होने से दोपहिया सवार व राहगीर सड़क पर गिर कर चोटिल हो रहे हैं. इससे चारपहिया वाहनों को आवागमन में दिक्कत हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि एक दशक पूर्व एनएचएआइ द्वारा सर्विस लेन का निर्माण कराया गया था, लेकिन एक बार भी उसकी मरम्मत नहीं हुई. इसके चलते सर्विस लेन जर्जर होता जा रहा है. सर्विस लेन के किनारे नाली निर्माण भी नहीं कराया गया है. बरवा हटिया के लोग इसी मार्ग से आवागमन करते हैं. इसी मुहाने पर यात्री बस व ऑटो रुकते हैं. सर्विस लेन जर्जर होने के कारण रात में दोपहिया सवार दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. गड्ढों के समीप काफी दुकानें हैं. इसके कारण दुकानों में लोगों का आना-जाना होते रहता है. स्थानीय लोगों ने एनएचएआइ से अविलंब सर्विस लेन की मरम्मत की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है