Dhanbad News: बरोरा में दो पक्षों में मारपीट मामले में अलग-अलग केस दर्ज

Dhanbad News: विजयादशमी की रात हुई थी घटना

By OM PRAKASH RAWANI | October 6, 2025 1:39 AM

Dhanbad News: बरोरा में विजयादशमी की रात दो पक्षों में मारपीट मामले में बरोरा थाना में चौथा मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में बरोरा पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर माथाबांध निवासी पप्पू चौहान, मनोहर चौहान, दिनेश चौहान, छोटू चौहान, सतीश चौहान एवं अन्य के खिलाफ छेड़खानी, गाली-गलौज तथा मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बरोरा नीचे टोला में मारपीट, केस दर्ज

बरोरा बस्ती नीचे टोला में शनिवार को दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. घटना में गोपाल महतो जख्मी हो गया. इस मामले में बरोरा पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एक-दूसरे के खिलाफ अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है. गोपाल महतो की शिकायत पर प्रकाश महतो एवं विक्की यादव के खिलाफ मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया गया है. वहीं, एक महिला की शिकायत पर विकास महतो, गुड्डू महतो, विनय महतो, गोपाल महतो, संतोष महतो एवं संकेत कुमार के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट एवं धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है