Dhanbad News : धनसार कोलियरी के सीनियर ओवरमैन रवि भूषण उत्कृष्ट कर्मी के रूप में पुरस्कृत

Dhanbad News : धनसार कोलियरी के सीनियर ओवरमैन रवि भूषण उत्कृष्ट कर्मी के रूप में पुरस्कृत

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | March 30, 2025 12:23 AM

Dhanbad News : भारत में इस वित्तीय वर्ष में एक बिलियन टन कोयला उत्पादन की उपलब्धि प्राप्त करने के उपलक्ष्य पर 27 मार्च को नई दिल्ली के ताज होटल में बीसीसीएल के कुसुंडा क्षेत्र के एडीआइ धनसार कोलियरी में कार्यरत वरीय ओवरमैन रवि भूषण प्रसाद को कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी व कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने पुरस्कृत किया. मौके पर कोल सेक्रेटरी, कोल एडिशनल सेक्रेटरी विस्मिता तेज, कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद भी मौजूद थे. भारत में कोयला उत्पादन लक्ष्य प्राप्ति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर भारत सरकार के द्वारा पहली बार इस तरह का आयोजन कर कर्मियों को प्रोत्साहित किया गया. उसमें इस बार रवि भूषण प्रसाद को कोयला मंत्री ने बीसीसीएल में कोयला उत्पादन में असाधारण योगदान के लिए उत्कृष्ट कर्मी के रूप में पुरस्कृत किया गया. धनसार कोलियरी के पीओ संजय कुमार ने कहा कि रवि भूषण का यह कार्य सराहनीय रहा.है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है