Dhanbad News : केबीआर उवि छ्त्रुटांड़ में डिजिटल हिंसा पर सेमिनार

Dhanbad News : केबीआर उवि छ्त्रुटांड़ में डिजिटल हिंसा पर सेमिनार

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 3, 2025 7:00 PM

Dhanbad News : झारखंड इब्तिदा नेटवर्क के तहत सहयोगिनी संस्था व झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट की ओर से बुधवार को केबीआर उच्च विद्यालय, छत्रुटांड़ में डिजिटल हिंसा के खिलाफ विद्यालय स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में छत्रुटांड़ पंचायत की मुखिया नंदिनी कुमारी एवं विशिष्ट अतिथि भाटडीह ओपी के एएसआइ एसके शर्मा उपस्थित थे. ट्रस्ट के संस्थापक शंकर रवानी ने कहा कि सावधानी और जागरूकता से ही डिजिटल हिंसा एवं जेंडर आधारित हिंसा पर रोक लगायी जा सकती है. उन्होंने मोबाइल का प्रयोग सही काम एवं पढ़ाई पर करने की अपील की. कार्यक्रम का संचालन नईमुद्दीन अंसारी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रिंसिपल राजेश कुमार श्रीवास्तव ने किया. इस दौरान दिव्यांग शिक्षक मो अजीज अंसारी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर बिनोद महतो, गुलनाज बानो, माला देवी, दिनेश कुमार प्रामाणिक, नीलम प्रभा, रेणु देवी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है