Dhanbad News : बकाये को ले सेलपिकर मजदूरों ने किया बेनीडीह साइडिंग का चक्का जाम
Dhanbad News : बकाये को ले सेलपिकर मजदूरों ने किया बेनीडीह साइडिंग का चक्का जाम
Dhanbad News : बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र की बेनीडीह मेन साइडिंग में कार्यरत सेलपिकर मजदूरों ने तीन महीने का बकाया वेतन एवं प्रबंधन की वादाखिलाफी के विरोध में बुधवार को यूकोवयू की अगुवाई में साइडिंग का चक्का जाम कर दिया. उससे दिनभर कोयले की ट्रांसपोर्टिंग, रैक लोडिंग एवं आउटसोर्सिंग का काम बाधित रहा. नेतृत्व कर रहे देवानंद चौहान ने कहा कि 21 नवंबर को बीसीसीएल के निर्देशक ( मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैय्या के साथ सांसद ढुलू महतो की वार्ता के हुई थी. उसमें प्रबंधन ने तीन के अंदर ही बकाया वेतन भुगतान करने का आश्वासन दिया था. लेकिन 13 दिन बीत जाने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया, जिससे मजदूरों के बीच रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. अब प्रबंधन अपने किये वादे से मुकर रहे हैं. हर बार प्रबंधन झूठा आश्वासन देकर मजदूरों को टरकाता रहा है. बाध्य होकर मजदूरों को आंदोलन करना पड़ा. कहा जब-तक मांगे पूरी नहीं होगी, चक्का जाम जारी रहेगा. मौके पर रामदास कुम्हार, रवि महतो, प्रदीप खानी, राजू खानी, मकोल देवी, भारती देवी, उर्मिला कुमारी, सहदेव मोहली, कृष्णा रवानी, सुधीर कुम्हार, गीता देवी, फेलू देवी, शांति देवी, पिंकी देवी, हीरालाल रवानी, ठाकुर कुम्हार, सुशीला देवी, चारुवाला देवी, अर्जुन महोली, जीवनलाल नोनिया आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
