Dhanbad News: ईद मिलादुन्नबी को लेकर जिले में बढ़ायी गयी सुरक्षा

Dhanbad News: 58 स्थानों पर अतिरिक्त बलों की तैनाती

By OM PRAKASH RAWANI | September 5, 2025 2:57 AM

Dhanbad News: 58 स्थानों पर अतिरिक्त बलों की तैनाती Dhanbad News: ईद मिलादुन्नबी को लेकर जिला प्रशासन ने गुरुवार को आदेश जारी करते हुए 58 थाना ओपी क्षेत्र में विशेष सुरक्षा की व्यवस्था की है. इसे लेकर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा पत्र जारी कर बताया है कि शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी का पर्व है. इसमें काफी संख्या में लोग शामिल होते है और जुलूस का आयोजन होता है. इस कारण सभी स्थानों पर निगरानी रखी जायेगी. विधि-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. सैकड़ों पुलिसकर्मियों की लगायी गयी ड्यूटी ईद मिलादुन्नबी को लेकर धनबाद थाना क्षेत्र में श्रमिक चौक के निकट पांच स्थानों पर, पूजा टॉकिज, डीआरएम चौक, मजार के पास व स्टेशन रोड में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा बैंक मोड़ थाना, धनसार, बरवाअड्डा से लेकर कुल 58 थाना और ओपी क्षेत्र में पुलिस जवान व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है