Dhanbad News : एसडीओ से 80 हजार ठगे, थाना में शिकायत

बैंक मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत भूली मोड़ के पास रहने वाले बिजली विभाग के एसडीओ मो आफताब आलम के साथ 14 अगस्त को ठगी हो गयी.

By ASHOK KUMAR | September 23, 2025 1:28 AM

धनबाद.

बैंक मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत भूली मोड़ के पास रहने वाले बिजली विभाग के एसडीओ मो आफताब आलम के साथ 14 अगस्त को ठगी हो गयी. उन्होंने इसकी जानकारी बैंक मोड़ थाना को दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.

स्कूल फीस जमा करने चक्कर में गवांये 80 हजार रुपये

आफताब आलम ने पुलिस को दिये अपने आवेदन में बताया कि वह अपने बेटे की स्कूल फीस ऑनलाइन जमा करते हैं, लेकिन कुछ माह से फीस जमा नहीं हो रही थी. उन्होंने इंटरनेट के माध्यम से हेल्पलाइन नंबर निकाला और उस पर फोन कर जानकारी मांगी. इस पर फोन रिसीव करने वाले ने कहा कि आपकी समस्या दूर कर दी जायेगी. इसके बाद उन्हें एक लिंक भेजा गया. जब उन्होंने उस लिंक पर क्लिक किया तो उनके दो खातों से कुल 80753 रुपये की निकासी अवैध रूप से हो गयी. तब उन्होंने पहले 14 अगस्त को बैंक मोड़ थाना में आवेदन दिया. इसके बाद कोई कार्रवाई नहीं होने पर फिर सोमवार को थाना जाकर आवेदन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है