Dhanbad News : ड्यूटी आने के क्रम में एसडीएल ऑपरेटर की मौत, आंदोलन के बाद बेटी को मिला नियोजन

Dhanbad News : ड्यूटी आने के क्रम में एसडीएल ऑपरेटर की मौत, आंदोलन के बाद बेटी को मिला

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 5, 2025 8:33 PM

Dhanbad News : ब्लॉक दो क्षेत्र की मधुबन कोल वाशरी में कार्यरत एसडीएल मजदूर दिगम्बर गोप (57) की मौत शनिवार को ड्यूटी आने के क्रम में सड़क के किनारे हो गयी. बताया जाता है कि ड्यूटी आने के लिए टोटो का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान वह बेहोश हो गिर पड़ा और मौके पर उसकी मौत हो गयी. इलाज के लिए लोग डुमरा रीजनल अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वह घुटवे का रहने वाला था. अस्पताल से शव लेकर परिजन जीएम कार्यालय पहुंचे और आश्रित को नियोजन देने की मांग को लेकर धरना पर बैठ गये. सुचना पर विधायक शत्रुघ्न महतो भी पहुंचे. देर शाम प्रबंधन व यूनियन प्रतिनिधियों के साथ हुई वार्ता में मृतक की पुत्री को प्रोविजनल नियुक्ति पत्र दिया गया. अन्य सुविधाओं के भुगतान का आश्वासन मिला. उसके बाद परिजन शव उठाकर दाह संस्कार के लिए घर ले गये. मौके पर पीओ पी राजू, न्यू मधुबन वाशरी पीओ राजेश कुमार, एपीएम अनिल कुमार, कार्मिक प्रबंधक विकास कुमार, सहायक कार्मिक प्रबंधक अजय सिंह यादव तथा यूनियन प्रतिनिधियों में गोपाल मिश्रा, तुलसी साव, गोपाल चंद्र गोप, मुरारी पांडेय, अरशद हुसैन, रवींद्र कुमार, अजय सिंह, गंगा सागर राय, सीताराम भुइयां, परमेश्वर भुइयां, नंद कुमार सिंह, जगदीश साव, उदय चौहान आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है