Dhanbad News : यूनियन क्लब में भूमिहार महिला समाज का सावनोत्सव

यूनियन क्लब में सावन महाेत्सव का आयोजन किया गया.

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 13, 2025 1:57 AM

भूमिहार महिला समाज की सदस्यों ने शनिवार को यूनियन क्लब में सावन महाेत्सव का आयोजन किया. महिलाओं ने सावन के गीताें पर जमकर ताल और सुर मिलाया. सदस्यों ने लजीज व्यंजन का भी आनंद उठाया. सावन महाेत्सव काे सफल बनाने में कुमारी रत्नाकर, जूही शर्मा, हनी शर्मा, नूतन सिंह, जूली चाैधरी, निशि सिंह का याेगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है