Dhanbad News: पोल शिफ्टिंग को लेकर सरायढेला के कई इलाकों में पांच घंटे गुल रही बिजली
Dhanbad News: आज भी होगी बिजली कटौती
Dhanbad News: एसएनएमएमसीएच परिसर में एचटी लाइन के खंभों को शिफ्ट करने को लेकर बुधवार को सबस्टेशन से दिन के 11 बजे से पांच घंटे बिजली सप्लाई ठप रही. इससे स्टीलगेट, सरायढेला समेत आस-पास के इलाकों में बिजली बाधित रही. शाम लगभग चार बजे शिफ्टिंग का काम पूरा कर सबस्टेशन से बिजली सप्लाई शुरू की गयी. बता दें कि जेबीवीएनएल की ओर से एसएनएमएमसीएच परिसर में पोल शिफ्टिंग का काम शुरू किया गया है. इसे लेकर आये दिन बिजली काटी जा रही है. जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार पोल शिफ्टिंग को लेकर अभी कुछ दिनों तक बिजली काटी जायेगी. गुरुवार को दिन में फिर शिफ्टिंग का काम शुरू होगा. इसे लेकर दिन के 11 बजे से लेकर अपराह्न तीन बजे तक बिग बाजार फीडर से विद्युतापूर्ति बाधित रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
