Dhanbad News: अभिषेक की अर्जी पर संजीव सिंह समेत 10 को नोटिस

Dhanbad News: धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्याकांड का मामला

By OM PRAKASH RAWANI | November 20, 2025 8:37 PM

Dhanbad News: पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के आरोप से बरी झरिया के पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह समेत 10 लोगों के खिलाफ गुरुवार को हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर दिया है. मामले के वादी अभिषेक सिंह झारखंड हाई कोर्ट में संजीव सिंह समेत 10 को पार्टी बनाते हुए रिहाई के खिलाफ अपील याचिका दाखिल की थी. हाई कोर्ट के डबल बेंच के न्यायमूर्ति रोगन मुखोपाध्याय एवं न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने विपक्षी को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है. विपक्षी के उपस्थित होने पर एडमिशन की बिंदु पर सुनवाई हो सकती है. इससे पूर्व इस मामले में दो अपील सुनवाई के लिए स्वीकार किया जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है