Dhanbad News: सहोदया धनबाद चैप्टर ने 62 स्कूलों के शिक्षकों को किया सम्मानित

सहोदया स्कूल काम्प्लेक्स, धनबाद की ओर से दिल्ली पब्लिक स्कूल में सोमवार को टीचर्स मेरिट अवार्ड – 2025 का आयोजन किया गया.

By ASHOK KUMAR | September 9, 2025 2:07 AM

– शिक्षकों के योगदान को सराहा, बच्चों के भविष्य निर्माण में भूमिका पर दिया जोर

धनबाद.

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए सहोदया स्कूल काम्प्लेक्स, धनबाद की ओर से दिल्ली पब्लिक स्कूल में सोमवार को टीचर्स मेरिट अवार्ड – 2025 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, सहोदया चेयरपर्सन डॉ सरिता सिन्हा, वाइस चेयरमैन मदन कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार साव, सचिव रूना दूबे आदि ने किया.

कार्यक्रम की शुरुआत दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत और नृत्य से हुई. कार्यक्रम में धनबाद के 62 सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों को अवार्ड प्रदान किया गया.

शिक्षक समाज का मार्गदर्शन करने वाले आधार स्तंभ : एसएसपी

मुख्य अतिथि एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि शिक्षक समाज का मार्गदर्शन करने वाले आधार स्तंभ हैं. ऐसे पुरस्कार शिक्षकों में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास भरते हैं. एक अच्छा शिक्षक ही विद्यार्थियों का भविष्य गढ़ता है और उसके कार्य जीवनभर याद किए जाते हैं.

सहोदया की चेयरपर्सन डॉ सरिता सिन्हा ने सभी पुरस्कृत शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षकों को लगातार सीखते रहना चाहिए. वाइस चेयरमैन मदन कुमार सिंह ने बताया कि सहोदया पिछले आठ वर्षों से शिक्षकों को यह पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित कर रही है. कार्यक्रम के अंत में प्रमोद कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत कर सभी अतिथियों, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं का आभार जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है