Dhanbad News: निजी स्कूलों की बसों का कराना होगा सेफ्टी ऑडिट
Dhanbad News: जिला शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को दिया निर्देश
Dhanbad News: जिला शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को दिया निर्देश Dhanbad News: धनबाद जिले के निजी विद्यालयों में चल रही बसों का रोड सेफ्टी ऑडिट कराना होगा. इसके लिए जिला शिक्षा विभाग की ओर से निजी विद्यालयों के एचएम को निर्देश दिया गया है. छह एजेंसी का नाम दिया गया है. इसमें से किसी एक के माध्यम से रोड सेफ्टी ऑडिट कराते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया है.
इन एजेंसियों में किसी एक से कराना है ऑडिट
एआरएआइ पुणे महाराष्ट्र, वीआरडीई अहमदाबाद महाराष्ट्र, आइसीएटी मानसेर हरियाणा, सीआइआरटी पुणे महाराष्ट्र, एनआरएफएमटीटी हिसार हरियाणा और सीएफएफएमटीटीआई बुदनी मध्य प्रदेश है.
निजी खर्च पर कराना है ऑडिट
निर्देश में कहा गया है कि निजी विद्यालयों में संचालित बसों की उपरोक्त एजेंसी से रोड सेफ्टी ऑडिट कराते हुए प्रतिवेदन दो दिनों के अंदर कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करना है, नहीं तो वैधानिक प्रावधान को लागू नहीं करने एवं सरकारी आदेश की अवहेलना के आरोप में विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
