Dhanbad News: जनता श्रमिक संघ के समर्थन के बाद रैमकी कंपनी के खिलाफ सफाईकर्मियों का आंदोलन हुआ तेज
Dhanbad News: सफाई कर्मियों की मांगें पूरी होने तक सड़क से सदन तक जारी रहेगी लड़ाई : रागिनी सिंह
Dhanbad News: धनबाद. नगर निगम की सफाई एजेंसी रैमकी कंपनी के खिलाफ सफाईकर्मियों का आंदोलन दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा. जनता श्रमिक संघ के बैनर तले करीब 550 सफाईकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. मंगलवार को झरिया विधायक सह जनता श्रमिक संघ की महामंत्री रागिनी सिंह बस स्टैंड परिसर स्थित धरना स्थल पर पहुंचीं और आंदोलनरत सफाईकर्मियों से सीधे संवाद किया. उन्होंने मजदूरों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और हर हाल में न्याय दिलाने का भरोसा दिया.
कर्मचारियों के अधिकारों के हनन का आरोप :
धरना स्थल पर सफाईकर्मियों ने रैमकी कंपनी पर पुराने कर्मचारियों को हटाकर नये कर्मियों की बहाली करने, दो कैटेगरी में वेतन भुगतान करने और श्रमिक अधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाया. रागिनी सिंह ने कहा कि इस तरह की मनमानी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने सड़क हादसे में मृत एक सफाईकर्मी के परिजनों को अब तक मुआवजा नहीं दिए जाने और मृतक की पत्नी को नौकरी नहीं मिलने पर भी कड़ी नाराजगी जतायी.मजदूरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष का ऐलान :
विधायक रागिनी सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक सफाईकर्मियों के साथ न्याय नहीं होता, तब तक वे आंदोलन के साथ मजबूती से खड़ी रहेंगी. जरूरत पड़ी तो इस लड़ाई को सड़क से सदन तक ले जाया जायेगा.नगर निगम और कंपनी की मिलीभगत का आरोप :
रागिनी सिंह ने रेमकी कंपनी और नगर निगम प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि मजदूरों को उनका हक नहीं मिल रहा है. उन्होंने दावा किया कि नगर निगम के अधिकारियों की मिलीभगत से रैमकी कंपनी ने नियमों को ताक पर रखकर स्क्रैप की चोरी की, जिसका खुलासा हाल के दिनों में हुआ है. इसके अलावा अधीनस्थ बसों को धनबाद से बाहर दूसरे राज्यों में नियमों के विरुद्ध लीज पर दिये जाने का मामला भी गंभीर है. उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों को वह सदन में प्रमुखता से उठायेंगी.आंदोलन को मिला संगठन का समर्थन :
धरना स्थल पर जनता श्रमिक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष संतोष सिंह, शैलेन्द्र सिंह उर्फ छोटू सिंह, संजय यादव, सेलो पासवान, संजय झा सहित बड़ी संख्या में मजदूर भाई-बहन मौजूद रहे.अपने संसाधनों से सफाई कार्य करा रहा निगम :
इधर, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने बताया कि रैमकी के सफाई कर्मियों की हड़ताल से निबटने के लिए धनबाद नगर निगम अपने संसाधनों से शहर में सफाई कार्य करा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
