Dhanbad News : धनबाद सदर अस्पताल में 80 लाख की लागत से होगा थ्री फेज कनेक्शन और वायरिंग का काम

चिकित्सीय उपकरणों के संचालन में मिलेगी मदद, थ्री फेज कनेक्शन की कमी से कई उपकरणों का नहीं हो पा रहा इस्तेमाल

By NARENDRA KUMAR SINGH | August 3, 2025 2:18 AM

धनबाद के कोर्ट रोड स्थित सदर अस्पताल में अब मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा मिल सकेगी. लंबे समय से बिजली की समस्या के कारण ठप पड़े उपकरणों को चालू करने के लिए अस्पताल में थ्री फेज कनेक्शन लगाया जाएगा और पूरे भवन की नई वायरिंग की जायेगी. इस कार्य पर करीब ₹80 लाख खर्च किए जाएंगे. इसके लिए विस्तृत एस्टिमेट तैयार कर लिया गया है. यह काम झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के सहयोग से पूरा होगा.

क्यों थी समस्या :

अस्पताल में अभी सिंगल फेज कनेक्शन है, जिसके कारण ऑक्सीजन प्लांट का संचालन मुश्किल हो रहा था. साथ ही, जल्द शुरू होने वाली एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड जैसी सेवाओं के लिए भी थ्री फेज कनेक्शन जरूरी था. इसके अलावा, ऑपरेशन थिएटर (ओटी) के कई उपकरणों को चलाने में भी परेशानी आ रही थी.

मिलेगी बड़ी राहत :

अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि थ्री फेज कनेक्शन मिलने के बाद न केवल सभी उपकरण चालू हो जाएंगे, बल्कि आपातकालीन सेवाओं में भी तेजी आएगी. इससे मरीजों को समय पर बेहतर इलाज मिलेगा. पुरानी वायरिंग से बार-बार बिजली की जो समस्या आ रही थी, वह भी नई वायरिंग से पूरी तरह खत्म हो जाएगी. अधिकारियों के अनुसार, इस कार्य के लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इस योजना के पूरा होने से अस्पताल की सुविधाएं और मजबूत होंगी, जिससे यहां आने वाले मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी.

वर्जन

अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध हैं, लेकिन बिजली आपूर्ति की कमी के कारण इनका पूरा उपयोग नहीं हो पा रहा था. थ्री फेज कनेक्शन और वायरिंग का काम पूरा होते ही मरीजों को सुविधाओं का लाभ मिलेगा.

डॉ संजीव कुमार प्रसाद,

उपाधीक्षक, सदर अस्पताल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है