Dhanbad Dhanbad : बांसजोड़ा में कलश यात्रा के साथ रुद्र महायज्ञ शुरू

Dhanbad Dhanbad : बांसजोड़ा में कलश यात्रा के साथ रुद्र महायज्ञ शुरू

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 10, 2025 5:55 PM

Dhanbad Dhanbad : बांसजोड़ा स्थित काली मंदिर प्रांगण में पांच दिवसीय श्री श्री 108 रुद्र चंडी महायज्ञ शनिवार को भव्य कलशयात्रा के साथ आरंभ हुआ. तरवा बांध में जल भरनी की रस्म अदा की गयी. बांसजोड़ा उत्थान समिति के लोगों ने बताया कि शनिवार को ही यज्ञ मंडप में पंचाग पूजन, मंडप पूजन, अग्नि मंथन, संध्या आरती व रामायण पाठ किया जायेगा. आगामी 14 मई को मंडप पूजन, वेदी पूजन, हवन,पूर्णाहुति व महाभंडारा का आयोजन किया जायेगा. मौके पर विधायक शत्रुघ्न महतो, बांसजोड़ा उत्थान समिति के अध्यक्ष संजय रवानी, मुखिया समीर कुमार लाला, दिलीप विश्वकर्मा, अमित लाला, नरेश गोप, भोला महतो, डॉ विक्की रवानी, धनु गोप, विकास रवानी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है