Dhanbad News: बीसीसीएलकर्मी से दिनदहाड़े तीन लाख की छिनतई, जांच में जुटी पुलिस
Dhanbad News: बीसीसीएलकर्मी से दिनदहाड़े तीन लाख की छिनतई, जांच में जुटी पुलिस
Dhanbad News: झरिया के फुलारीबाग इंदिरा चौक के समीप बीसीसीएलकर्मी जामाडोबा, जीतपुर निवासी दिलीप बाउरी से बुधवार को दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधी तीन लाख रुपये से भरा थैला झपट कर फरार हो गये. इसी दौरान गुजर रहे टाइगर जवानों को देख भुक्तभोगी ने चिल्लाया, लेकिन जवानों ने उनकी आवाज नहीं सुनी. भुक्तभोगी पीएनबी झरिया शाखा से रुपये की निकासी कर पैदल जा रहा था, तभी बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. भुक्तभोगी ने झरिया थाना में जानकारी दी. सूचना पर झरिया इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार घटनास्थल पहुंचे और लोगों से पूछताछ की. पुलिस इलाके की नाकेबंदी कर वाहन चेकिंग चला रही है.
13 मई को है छोटी बेटी की शादी
: इधर, सूचना पाकर भुक्तभोगी दिलीप बाउरी की पुत्री निशा कुमारी, पुत्र राहुल कुमार व दामाद झरिया थाना पहुंचे. पुत्री निशा कुमारी ने अपने पिता पर ही रुपये गायब करने का शक जताया है. उसने कहा कि छोटी बहन डोली की शादी 13 मई को है. उसने कहा कि इससे पूर्व मेरी शादी के समय बैंक से पिता ने 12 लाख रुपये निकाले थे. उस समय घर से छह लाख रुपये गायब हो गये थे. उस समय हम लोगों को लगा था कि रुपये चोरी हो गयी होगी. हमें पिता पर ही शक हो रहा है.बार-बार बयान बदल रहा है भुक्तभोगी : इंस्पेक्टर
इस संबंध में झरिया इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने बताया कि भुक्तभोगी की शिकायत पर इलाके की नाकेबंदी कर वाहन चेकिंग की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. भुक्तभोगी दिलीप बाउरी बार-बार अपना बयान बदल रहा है. उसकी बेटी ने दिलीप बाउरी पर ही शक जताया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि छिनतई की घटना हुई है या नहीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
