Dhanbad News: भौंरा में कांटा घर निर्माण व प्रदूषण के विरोध में किया रोड जाम
Dhanbad News: ग्रामीणों के आंदोलन से ठप है कोयले की ट्रांसपोर्टिंग
Dhanbad News: स्थानीय विस्थापित ग्रामीण के बैनरतले ग्रामीणों ने भौंरा गेस्ट हाउस के पास कांटा घर निर्माण एवं प्रदूषण के विरोध में सोमवार को भौंरा फोर ए पैच जाने वाले ट्रांसपोर्टिंग मार्ग को जाम कर दिया है. आशा हेंब्रम के नेतृत्व में ग्रामीणों ने रोड जाम कर धरना शुरू कर दिया है. इससे सुबह 10 बजे से कोयले की ट्रांसपोर्टिंग बाधित है. रोड जाम करने से दोनों तरफ ट्रांसपोर्टिंग वाहनों की लंबी कतार लग गयी है.
कांटा घर का निर्माण अविलंब रोकने की मांग
बीसीकेयू के एरिया सचिव मोती लाल हेंब्रम ने कहा कि प्रबंधन भौंरा गेस्ट हाउस के पास कांटा घर का निर्माण अविलंब रोके. मुख्य मार्ग पर पीएनबी बैंक के पास कांटा घर निर्माण होने से पहले से लोग परेशान हैं. अब गेस्ट हाउस के पास कांटा घर निर्माण से प्रदूषण फैल रहा है. इससे लोगों को सांस लेनी में परेशानी हो रही है. प्रबंधन अविलंब प्रदूषण पर रोक लगाये. आंदोलन में पूर्व पार्षद चंदन महतो, राम प्रसाद सिंह, भीम हांसदा, सुनू हेंब्रम, प्रदीप कुमार, रूपलाल मुर्मू, सहदेव मांझी, सुनील हेंब्रम, आशा हेंब्रम, रीता हेंब्रम, सुनीता देवी, सुशीला देवी, लता देवी, पूनम देवी, उर्मिला देवी, मोना मरांडी, विकास गुप्ता, अमन निषाद, सुखी देवी, बानू देवी, ममता देवी आदि शामिल हैं. समाचार लिखे जाने तक रोड जाम जारी था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
