Dhanbad News : पैतृक गांव में आशीष रंजन का हुआ अंतिम संस्कार, यूपी में हो रही रिंकू की तलाश

छापेमारी कर रही एटीएस व धनबाद पुलिस

By NARENDRA KUMAR SINGH | August 10, 2025 1:23 AM

एक तरफ सीवान के खामोरी गांव में अमन सिंह हत्याकांड के आरोपी आशीष रंजन के शव का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया गया. वहीं दूसरी तरफ उसके साथ रिंकू रंजन की तलाश यूपी में चल रही है. रिंकू की गिरफ्तारी के लिए धनबाद पुलिस व एटीएस विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है. प्रयागराज के साथ आस-पास के जिलों में रिंकू सिंह की तलाश तेज कर दी गयी है. पुलिस को जानकारी मिली है कि रिंकू प्रयागराज व आस-पास के जिलों में छिपा हो सकता है. पुलिस ने उसे जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है. इधर, प्रयागराज के केशरगढ़ में यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारे गए आशीष रंजन उर्फ छोटू का अंतिम संस्कार के बाद परिजन अब तक धनबाद नहीं लौटे हैं.

नीरज हत्या कांड में रिंकू ने उपलब्ध कराया था शूटर

रिंकू सिंह, उर्फ विकास सिंह उर्फ धर्मेंद्र प्रताप सिंह यह तीनों नाम एक ही व्यक्ति के हैं. धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में उसका नाम पहली बार सामने आया. आरोप था कि मुन्ना बजरंगी के खास रिंकू सिंह ने ही नीरज सिंह की हत्या के लिए शूटर उपलब्ध कराया था. इसके बाद धनबाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वर्ष 2023 में रिंकू जमानत पर रिहा हुआ, लेकिन उसके बाद वह कभी धनबाद पुलिस के हाथ नहीं लगा. जबकि न्यायालय से उसके खिलाफ लगातार वारंट जारी होते रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है