Dhanbad News : पीडीएस दुकानदारों के प्रतिनिधि विधायक से मिले

Dhanbad News : पीडीएस दुकानदारों के प्रतिनिधि विधायक से मिले

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 19, 2025 7:06 PM

Dhanbad News : बाघमारा प्रखंड की जन वितरण प्रणाली दुकानदारों एवं महिला समूहों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार विधायक शत्रुघ्न महतो से उनके आवास पर मिला. प्रतिनिधिमंडल ने विधायक से पिछले 14 महीनों से लंबित कमीशन, पोर्टेबिलिटी व अन्य तकनीकी समस्याओं सहित दुकानदारों व महिला समूहों की आर्थिक बदहाली पर चर्चा की. विधायक ने आश्वासन दिया कि वे इस मामले को सदन में उठायेगे तथा संबंधित विभाग व मंत्री से बात कर शीघ्र समाधान कराने का प्रयास करेंगे. प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ के सचिव समीर चंद्र त्रिगुनाइत, सतीश कुमार, मो मुख्तार, संजय कुमार लाला, सत्य नारायण पांडेय, दिनेश त्रिगुनाइत, विनोद साव, मनोज पासवान, परमहंस पांडेय, हरि विश्वकर्मा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है