Dhanbad News:दुर्गा पूजा से पहले सड़क व बुनियादी सुविधाएं करें दुरुस्त : डीसी

उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. इसमें दुर्गा पूजा से पहले जिले में सड़क, बिजली, पानी और सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.

By ASHOK KUMAR | September 19, 2025 2:45 AM

””नो हेलमेट-नो पेट्रोल”” अभियान का सख्ती से होगा पालन : एसएसपी- उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए की निर्देश

– एनएच को जाम मुक्त रखने के लिए लगेंगी क्रेन

धनबाद.

उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. इसमें दुर्गा पूजा से पहले जिले में सड़क, बिजली, पानी और सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा पर पड़ोसी जिलों व राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं. ऐसे में जिले को स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित रखना प्रशासन का लक्ष्य है. उन्होंने सड़क किनारे पड़े पुराने खंभे, गुमटी, पाइप, केबल व अवैध होर्डिंग हटाने का आदेश दिया. राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनावश्यक खड़े वाहनों से जाम न लगे, इसके लिए राजगंज व गोविंदपुर में क्रेन तैनात करने का निर्देश दिया. बैठक में विधायक टुंडी मथुरा प्रसाद महतो, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, अपर नगर आयुक्त कमलेश्वर नारायण, डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, डीएसपी ट्रैफिक अरविंद कुमार सिंह, बीसीसीएल, ईसीएल, गेल, एनएचएआई आदि के पदाधिकारी थे.

यातायात व्यवस्था और सुरक्षा पर रहेगा जोर

वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने ओवर स्पीड गाड़ियों, बिना हेलमेट व नाबालिग वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. ””नो हेलमेट-नो पेट्रोल”” अभियान का सख्ती से पालन करने, शोरूम से वाहन खरीदने पर दो आइएसआइ मार्क हेलमेट देने की व्यवस्था लागू करने और बिना पार्किंग वाले मॉल व बिल्डिंग पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस दौरान एनएचएआइ को धनबाद मोड़ के पास कट बंद कर रंगडीह मोड़ से कट रखने, सभी बंद स्ट्रीट लाइट चालू करने और बलियापुर-झरिया रोड व सिजुआ-शक्ति चौक रोड की मरम्मत कराने को कहा गया.

सड़क के सभी कट पर लगे साइन बोर्ड

उपायुक्त ने सड़क के सभी कट से पहले साइन बोर्ड लगाने, स्ट्रीट लाइट चालू करने, स्कूल बस चालकों के लाइसेंस व बस के कंडीशन की जांच करने आदि निर्देश दिये. उन्होंने दुर्गा पूजा से पहले सभी अंचल अधिकारियों की अध्यक्षता में तथा नगर निगम क्षेत्र में अपर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी बनाने का निर्देश दिया. कमेटी अपने क्षेत्र के पंडालों का भ्रमण कर पार्किंग स्थल, सफाई व अन्य बिंदुओं का आकलन कर पूजा समिति को सहयोग करेगी. सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी के साथ मिलकर भ्रमण करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है