Dhanbad News : 19 जुलाई को धंसी थी बरमसिया फ्लाइओवर की रिटर्निंग वाॅल, आज तक शुरू नहीं हुआ काम
राज्य सरकार से राशि की स्वीकृति पत्र मिलने पर शुरू होगा बरमसिया ओवर ब्रिज का काम : रेलवे
बरमसिया फ्लाइओवर की रिटर्निंग वाॅल 19 जुलाई को धंस गयी थी. आनन-फानन में बालू के बोरे से इसे भरा गया. भारी वाहनों पर रोक लगायी गयी. फिलहाल स्थिति यह है कि धीरे-धीरे सर्विस लेन धंस रही है. लगभग दो माह के बाद रेलवे की ओर से बयान आया कि राज्य सरकार से राशि की स्वीकृति पत्र मिलने के बाद ओवर ब्रिज का काम शुरू होगा. बरमसिया फ्लाइओवर पर भी फेंका-फेंकी का खेल चल रहा है. भारी वाहनों के चलने से फ्लाइओवर धंस सकता है. मामले में डीआरएम ने कहा कि ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए प्रोपोजल दिया गया है. पहले 1.25 करोड़ का प्राक्कलन था. बाद में जीएसटी के साथ 1.43 करोड़ का प्राक्कलन हो गया है. राज्य सरकार से स्वीकृति पत्र मिलने के बाद काम शुरू कर दिया जायेगा. फिलहाल एजेंसी के चयन के लिए प्रक्रिया चल रही है.
विभागीय आदेश के बाद रेलवे को ट्रांसफर किया जायेगा फंड : आरसीडी
आरसीडी के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने कहा कि फ्लाइओवर का काम शुरू करने के लिए लगातार पत्र लिखा गया है. बरमसिया फ्लाइओवर के एप्रोच रोड के लिए 40 लाख का फंड आया है. विभागीय आदेश के बाद रेलवे को ट्रांसफर कर दिया जायेगा. रेलवे ने 1.43 करोड़ मांगा है. विभागीय सचिव के पास फाइल गयी है. स्वीकृति की प्रक्रिया चल रही है. बहुत जल्द राशि रेलवे को ट्रांसफर कर दी जायेगी. उपायुक्त आदित्य रंजन ने रेलवे को काम शुरू करने का आदेश दे चुके हैं. अगर फ्लाइओवर की मरम्मत जल्द शुरू नहीं हुई, तो फ्लॉइओवर कभी भी धंस सकती है.स्वीकृति के दो साल में शुरू नहीं हुआ नये अंडरपास का काम, अब रिवैलिडेशन हो रहा है
गया पुल अंडर पास के मामले में डीआरएम ने कहा कि जनरल अरेजमेंट ड्राइंग (जीएडी) को स्वीकृति मिले दो साल का समय पूरा हो चुका है. लेकिन काम शुरू नहीं कराया गया. नियम है कि दो साल तक काम नहीं होने पर नक्शा का रिवैलिडेशन कराना जरूरी है. इसी प्रक्रिया के लिए फिर से नक्शा को भेजा गया है. स्वीकृति मिलने के बाद संबंधित विभाग को जानकारी दे दी जायेगी. रिवैलिडेशन में रेलवे को दिये गये नक्शा का मिलान, स्वीकृत नक्शा से किया जाता है. इसके बाद आगे की प्रक्रिया होगी. इधर, आरसीडी के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने कहा कि रेलवे से आग्रह है कि हाजीपुर से जल्द से जल्द एप्रूवल मंगा दे. संवेदक शीला कंस्ट्रक्शन पूरी टीम के साथ धनबाद पहुंच चुकी है. जैसे एप्रुवल मिलेगा संवेदक काम शुरू कर देगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
