Dhanbad News: जय हनुमान ज्ञान गुण सागर से गूंजा शक्ति मंदिर परिसर
Dhanbad News: 10 दिवसीय सवा लाख हनुमान चालीसा का पाठ शुरू
Dhanbad News: धनबाद. ‘जय हनुमान ज्ञान गुणसागर… से शक्ति मंदिर परिसर गूंज उठा. मौका था श्री नरसिंह बांध बालाजीधाम समिति, धनबाद की ओर से शक्ति मंदिर में आयोजित 10 दिवसीय सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का. पहले दिन मंगलवार को बर्नपुर(पंब) के बालाजीधाम से आये संतोष भाई जी ने विधिवत पूजन के साथ हनुमान चालीसा पाठ की शुरुआत करायी. मुख्य यजमान प्रदीप अग्रवाल व उनकी पत्नी दुर्गा देवी ने बालाजी से सवा लाख पाठ निर्विघ्न पार कराने की प्रार्थना कर पूजन किया. साथ ही 51 जोड़ों ने भी पूजा-अर्चना की. बाला जी को सवामणि का भोग लगाया गया. भक्तों के लिए भंडारा की व्यवस्था की गयी है.
18 हजार पाठ पूरे :
पाठ के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा पाठ किया. 18 हजार पाठ पहले दिन पूरे हो गये. बाहर से भी भक्तगण पाठ में शामिल होने आये हैं. इनके लिए समिति ने शक्ति मंदिर में ठहरने व भोजन की व्यवस्था की है. पाठ करने आये सभी श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था भी की गयी थी.ये हैं सक्रिय :
कार्यक्रम को लेकर धनबाद शाखा के सुरेंद्र अग्रवाल, मनोज सिंघल, मुकेश कालू, जय किशन, किशोर अग्रवाल, संजय सिंघल, कृष्ण अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल, गोविंद हेलीवाल, मुकेश सिंघल, मुकेश सोमानी, संजय सांवरिया, सुरेंद्र अरोड़ा, दिनेश हेलीवाल, स्नेहा अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, ललिता सिंगल, सुमन अग्रवाल आदि सक्रिय हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
