Dhanbad News : रंगुनी इमली तालाब का डीएमएफटी फंड से होगा जीर्णोद्धार
Dhanbad News : रंगुनी इमली तालाब का डीएमएफटी फंड से होगा जीर्णोद्धार
Dhanbad News : बाघमारा अंचल के रंगुनी मौजा के ईमली तालाब का डीएमएफटी फंड से जीर्णोद्धार होगा. इसको लेकर डीडीसी ने अंचल अधिकारी से उक्त तालाब की प्रकृति के बारे में पूछा है. अंचल अधिकारी बाल किशोर महतो ने अपने प्रतिवेदन में डीडीसी को उक्त भूमि बिहार सरकार के नाम दर्ज होने की बात कहते हुए इसके विवरण दिया है. दिशा की पिछले बैठक में टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने रंगुनी के इमली तालाब के जीर्णोद्धार की मांग की थी. उन्हीं की अनुशंसा पर जीर्णोद्धार होगा.
तालाब के चारों तरफ बनेगी सीढ़ी, लगेंगी हाइमास्ट लाइट
इमली तालाब के जीर्णोद्धार के बाद इसका स्वरूप पूरी तरह बदल जायेगा. तालाब की चारों दिशा में सीढ़ी घाट का निर्माण होगा. हाइमास्ट लाइट लगेगी. तालाब के दक्षिणी दिशा में पार्क भी बनेगा. बगीचा के साथ साथ लोगों को बैठने के लिए सीमेंट निर्मित कुर्सी, लेजर फाउंटेन आदि की व्यवस्था होगी. इस संबंध में सीओ बाल किशोर महतो ने कहा कि रंगुनी में ईमली तालाब का जीर्णोद्धार के साथ उसे विकसित करने का प्रस्ताव आया था. कुल 8 एकड़ 68 डिसमिल जमीन पर इसका जीर्णोद्धार होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
