Dhanbad News: स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित होगा रणधीर वर्मा स्टेडियम

Dhanbad News: नगर आयुक्त स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बनाने को लेकर बनायी योजना

By OM PRAKASH RAWANI | September 27, 2025 1:25 AM

Dhanbad News: रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित किया जायेगा. इसमें आम लोगों के लिए स्पोर्ट्स की बेहतर सुविधाएं होंगी. इसको लेकर शुक्रवार को उपायुक्त आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार व नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने रणधीर वर्मा स्टेडियम का निरीक्षण किया. योजना से संबंधित प्रजेंटेशन को देखा. उपायुक्त ने बताया कि नगर आयुक्त ने रणधीर वर्मा स्टेडियम को स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के रूप में विकसित करने की एक बेहतरीन योजना तैयार की है. इसमें आम लोगों के लिए बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केट बॉल, 400 मीटर का सिंथेटिक रनिंग ट्रेक, क्रिकेट के लिए इनडोर शेड सहित अन्य सुविधाएं होंगी. उन्होंने बताया कि योजना का काम जल्द शुरू होगा. स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आने वाले आम जनों के लिए न्यूनतम राशि निर्धारित की जायेगी. इस राशि से स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का रख-रखाव किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है