राजपूत समाज को एकजुट होने की जरूरत

चिरकुंडा में महाराणा प्रताप की जयंती पर क्षत्रीय सम्मेलन

By Prabhat Khabar | May 10, 2024 2:26 AM

चिरकुंडा.

राजपूत एकता मंच ने चिरकुंडा के सरसापहाड़ी स्थित टाउन हॉल में गुरुवार की शाम में महाराणा प्रताप जयंती समारोह सह क्षत्रिय सम्मेलन का आयोजन किया. सर्वप्रथम मां भारती व योद्धा महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. अध्यक्षता गोपाल सिंह व संचालन मुन्ना सिंह व मनोज सिंह ने किया. इस दौरान सम्मेलन में राजपूत समाज के मान सम्मान को बनाए रखने को लेकर विचार विमर्श किया गया. वक्ताओं ने महाराणा प्रताप के आदर्शों पर चलकर ही समाज सशक्त हो सकता है. हमारे पूर्वजों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए प्राणों को न्यौछावर कर दिया. वर्तमान परिस्थिति में राजपूत समाज को एकजुट होने की जरूरत है. समारोह में रामविलास सिंह, रंग बहादुर सिंह, कृष्णा सिंह, राजदेव सिंह, चंद्रशेखर सिंह, सुभाष सिंह, गोपाल सिंह, डॉ आईएम सिंह, डॉ रोहित गौतम, पवन सिंह, वीसी सिंह, रामप्रताप सिंह, सतेंद्र नारायण सिंह, नागेंद्र सिंह, रानी सिंह, संजय सिंह, सुदेश सिंह, अमन सिंह, प्रवीण सिंह, मुन्ना सिंह, संतोष सिंह, पप्पू सिंह, मनोज सिंह, अजय सिंह, धीरज सिंह, ध्रुव सिंह, जेके सिंह, सुरेश सिंह, गोविंद सिंह, चंदन सिंह, राजकुमार सिंह, दीपक सिंह, सोनू सिंह, सन्नी सिंह, ओमप्रकाश सिंह, ब्रजेश सिंह के अलावा निरसा, मैथन, एग्यारकुंड, चिरकुंडा, पंचेत, धनबाद व रांची से समाज के लोग पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version