Dhanbad News: प्रांतीय विज्ञान मेला में राजकमल की धमक बरकरार

Dhanbad News: शिशु, बाल, किशोर और तरुण वर्ग ने प्रथम पुरस्कार जीता

By OM PRAKASH RAWANI | September 4, 2025 2:04 AM

Dhanbad News: विद्या विकास समिति झारखंड द्वारा बाघमारा में आयोजित प्रांतीय विज्ञान मेला में राजकमल विद्यालय के बाल वैज्ञानिकों ने शानदार प्रदर्शन कर कई पदक अपने नाम किये. सरस्वती शिशु मंदिर बाघमारा में 30 अगस्त से एक सितंबर तक आयोजित इस मेले में शिशु, बाल, किशोर और तरुण वर्ग की प्रतियोगिताओं में राजकमल के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया. प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्र ने कहा कि नवाचार और नयी सोच से मस्तिष्क का विकास होता है. विज्ञान ऐसा विषय है, जो मानसिक सोच और तार्किक क्षमता को आगे बढ़ाता है. प्रतियोगिता में शिशु वर्ग के जयश्री कुमारी, श्लोक सिंह, वरदान कुमार, बाल वर्ग में खुशी कुमारी और तरुण वर्ग में रौशन कुमार, समीर कुमार, शुभाशीष मुखर्जी ने प्रथम स्थान हासिल किया. कई विद्यार्थियों ने द्वितीय और तृतीय स्थान भी प्राप्त किया. इस टीम का नेतृत्व विज्ञान शिक्षक विभूति प्रसाद सिंह, दिलीप कुमार दास, सुमोना दीक्षित और रिद्धि कुमारी ने किया. विद्यालय परिवार व प्रबंध समिति ने विजेता छात्रों को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है