Sports News :राज इलेवन कतरास ने मलकेरा क्रिकेट एकेडमी जूनियर को हराकर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

Sports News :राज इलेवन कतरास ने मलकेरा क्रिकेट एकेडमी जूनियर को हराकर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 3, 2025 10:55 PM

Sports News : ईस्ट कुमारधुबी कोलियरी मैदान में मंगलवार को धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा संचालित ए डिवीजन टी-20 क्रिकेट का फाइनल मैच खेला गया. फाइनल में राज इलेवन कतरास की टीम ने मालकेरा क्रिकेट एकेडमी जूनियर को एकतरफा मैच में 80 रनों से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. राज इलेवन कतरास की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4ओवरों में 158 रन बनाये. सद्दाम हुसैन ने 41, आदित्य राय ने 22 एवं सोनू कुमार ने 17 रन बनाये. मालकेरा की ओर से गेंदबाजी करते हुए गौरव ने तीन एवं करण, अजय व उदित ने 2-2 विकेट लिये. जीत के लिए 159 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए मलकेरा की टीम 13.4 ओवर में मात्र 78 रन ही बना सकी और उसके सभी खिलाड़ी आउट हो गए. सुधांशु पांडेय व अजय ने क्रमशः 15 व 13 रन बनाए. आदित्य राय ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3.4 ओवर में मात्र 22 रन देकर पांच खिलाड़ियों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया. बिट्टू व अनवर ने दो-दो विकेट चटकाए और 80 रन की शानदार जीत दर्ज कर फाइनल का खिताब जीता. विजेता व उपविजेता टीम को डीसीए के महासचिव विनय कुमार सिंह व जेएससीए कार्यकारिणी सदस्य उत्तम कुमार विश्वास ने ट्रॉफी व नगद पुरस्कार प्रदान किया. फाइनल में डीसीए के सहायक सचिव अभिजीत घोष, सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, संजय यादव, विश्वनाथ दास, संजीव मजूमदार, दीपक कुमार सिंह, भागीरथ रजवार, कुंदन कुमार राज, प्रभात कुमारआदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है