Dhanbad News: जीतपुर व टासरा में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

Dhanbad News: सेल के अधिकारियों की पत्नियों ने लिया कार्यक्रम में हिस्सा

By OM PRAKASH RAWANI | September 22, 2025 12:37 AM

Dhanbad News: सेल बीएसएल कोलियरी डिवीजन अंतर्गत चासनाला जीतपुर व टासरा प्रोजेक्ट में राजभाषा हिंदी पखवारा मनाया गया. रविवार को सोशल मीडिया महिला सशक्तिकरण में कितना सहायक व नारी ही सशक्त भारत की नींव और स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सेल अधिकारियों की पत्नियों ने हिस्सा लिया. प्रतिभागी महिलाओं में डॉ पूनम कुमारी, राखी चौधरी, किरण सिंह, श्वेता सिंह, विक्की ठाकुर, सारिका मिंज, पूनम मिश्रा, रेणुका देव, स्वाति सिंह, कविता घोष, जावा महतो आदि थे. प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता प्रतिभागी को समापन समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर राज भाषा हिंदी प्रभारी निशिकांत, महाप्रबंधक मानव संसाधन उदय कुलकर्णी, पीएन बी बारीक, धर्मेंद्र राय, सुरेश दास, सुरेश गुप्ता, बिपिन चक्रवर्ती, संदीप कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है