Dhanbad News: 19.45 करोड़ से पंपू तालाब का होगा सौंदर्यीकरण

Dhanbad News: रेलवे, नगर निगम व सीओ ने शुरू की जमीन की मापी, हटेगा अतिक्रमण

By MANOJ KUMAR | August 26, 2025 2:56 AM

Dhanbad News: धनबाद का पंपू तालाब जल्द नये रूप में दिखेगा. 19.45 करोड़ की लागत से इसका सौंदर्यीकरण किया जायेगा. नगर विकास विभाग ने इस राशि की डीपीआर को मंजूरी दे दी है. वर्षों से जमीन विवाद और अतिक्रमण में उलझे इस तालाब को मुक्त कराने के लिए अब जिला प्रशासन और रेलवे ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया है. सोमवार को रेलवे, नगर निगम और सीओ की टीम नक्शा लेकर पंपू तालाब पहुंची और जमीन की नापी का काम शुरू किया. यह प्रक्रिया करीब एक सप्ताह तक चलेगी. मापी के दौरान नगर निगम के उप नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, धनबाद सीओ राम प्रवेश कुमार व रेलवे के अधिकारी शामिल थे.

रेलवे की 60 एकड़ जमीन, अतिक्रमण पर मापी :

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पंपू तालाब के पास रेलवे की लगभग 60 एकड़ जमीन है. इनमें से कई हिस्सों पर अतिक्रमण है. इसी कारण तालाब का विकास अटका हुआ था. सीओ अपने नक्शे के साथ पहुंचे तो रेलवे प्रशासन ने भी सारे कागजात दिखाये. दोनों विभागों की टीम ने संयुक्त रूप से मापी शुरू कर दी है. मापी पूरी होने के बाद ही साफ हो पायेगा कि कुल कितनी जमीन रेलवे की है.

15 वें वित्त आयोग की राशि से बदलेगा रूपफिलहाल करीब 20 एकड़ क्षेत्रफल के लिए सौंदर्यीकरण का डीपीआर तैयार किया गया है. लेकिन अगर नापी में अधिक जमीन निकलती है तो जिला प्रशासन पूरी जमीन का अधिग्रहण कर इसे विकसित करेगा. अधिकारियों का कहना है कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद पंपू तालाब धनबाद का नया लैंडमार्क बन जायेगा.

क्या-क्या होगा विकास योजना में :

योजना के तहत तालाब की गहराई बढ़ाने के लिए गाद निकाली जायेगी. चारों ओर जॉगिंग ट्रैक, ग्रीन पैच, बैठने की बेंच-डेस्क, प्रवेश और निकास द्वार, पार्किंग एरिया बनाये जायेंगे. रंग-बिरंगी स्पाइरल और एलइडी लाइटों से तालाब जगमगायेगा. वहीं लेजर फाउंटेन और सजावटी फूल इसकी खूबसूरती बढ़ायेंगे. पानी की शुद्धता बनाए रखने के लिए राजेंद्र सरोवर की तर्ज पर यहां एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) लगाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है