Dhanbad News: खदानों के निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन

Dhanbad News: खदानों को निजी हाथों में देकर मजदूरों को गुलाम बनाने की साजिश : बीसीकेयू

By OM PRAKASH RAWANI | September 6, 2025 1:39 AM

Dhanbad News: बीसीकेयू ने इसीएल मुगमा क्षेत्र के चालू खदानों को साजिश के तहत बंद करने सहित मजदूरों की 24 सूत्री मांगो को लेकर शुक्रवार को क्षेत्रीय कार्यालय में प्रदर्शन किया. इस दौरान यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष आगम राम की अध्यक्षता में सभा हुई. संचालन मागन बाउरी ने किया. वक्ताओं ने कहा कि इसीएल प्रबंधन साजिश के तहत भूमिगत खदानों को बंद कर रही है. खदानों को निजी हाथों में देकर मजदूरों को गुलाम बनाने की साजिश की जा रही है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. प्रदर्शन में विधायक अरूप चटर्जी, जिप सदस्य बादल बाउरी, रंजन सिंह, रामजी यादव, लालू ओझा, अमित मुखर्जी, उत्तम कर, रोशन मिश्रा, खोखन रविदास, मनोरंजन मल्लिक, विश्वनाथ बाउरी, हरेराम, पापन चटर्जी, तारकनाथ रविदास, दीपक सिंह, विनय सिंह, बापी गोप, पापन चटर्जी, दिनेश हाड़ी, बलराम, मुन्ना यादव, राजेश .यादाव, टन चौधरी, राजेन्द्र यादव, संतोष सिंह, कृष्णा यादव, सत्येन्द्र चौहान, अभय सिंह, आशानंद सिंह आदि थे. यूनियन के एरिया अध्यक्ष आगम राम ने कहा कि मांगों को लेकर 16 सितंबर को श्रमायुक्त कार्यालय में वार्ता होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है