Dhanbad News : सिनीडीह के पोखरिया में ओबी गिराने विरोध, ट्रांसपोर्टिंग रोकी
Dhanbad News : सिनीडीह के पोखरिया में ओबी गिराने विरोध, ट्रांसपोर्टिंग रोकी
Dhanbad News : बीसीसीएल महेशपुर कोलियरी में कार्यरत श्रीइंफ्रा आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा सोमवार को सिनीडीह हनुमान नगर स्थित पोखरिया को ओबी से भरने के कार्य का टुंडू साइडिंग क्षेत्र में बसे ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया. विरोध के दौरान ग्रामीणों ने कंपनी के ट्रांसपोर्टिंग रोक दी. ग्रामीणों का कहना है कि करीब दस दिन पूर्व बीसीसीएल प्रबंधन ने पाइपलाइन के माध्यम से जलापूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया था. लेकिन अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी है. टुंडू रेलवे साइडिंग के समीप बीसीसीएल भूमि पर बसे दर्जनों ग्रामीणों ने बीसीसीएल एवं कंपनी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से हनुमान नगर स्थित यही पोखरिया उनकी प्रमुख जलस्रोत रहा है. नहाने, कपड़े धोने से लेकर पीने के पानी तक के लिए इसी पर निर्भर हैं. ऐसे में बिना वैकल्पिक जलापूर्ति की व्यवस्था किए पोखरिया को भरना ग्रामीणों के जीवन पर सीधा प्रभाव डालेगा. उसके बाद प्रबंधन ने एक सप्ताह के भीतर पाइपलाइन के जरिये जलापूर्ति बहाल करने का लिखित आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने आंदोलन समाप्त किया. रैयतों का आरोप है कि उन्हें अब तक न तो नियोजन मिला है और न ही उचित मुआवजा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
