Dhanbad News: ईद-मिलादुन्नबी पर निकला जुलूस
Dhanbad News: बलियापुर चौक पर हुआ जलसा का आयोजन
Dhanbad News: बलियापुर चौक पर हुआ जलसा का आयोजन Dhanbad News: बलियापुर, रखितपुर, आमझर, बाघमारा, लालाडीह, ब्राह्मणडीहा, परघा, सिंगियाटांड़ और भिखराजपुर इमाम की अगुवाई में जुलूस निकाला गया. सभी गांवों से जुलूस बलियापुर चौक पहुंचा. चौक पर जलसा का आयोजन किया गया. मौके पर इमाम मोहरम अली, मौलाना अली हसन, हाफिज नईम अंसारी, हाफिज सद्दाम, हाफिज हासीम, हाफिज सलीम, मदरसा अहले सुन्नत फैजाने गुसुलवारा, रखितपुर के मोहतमिम मौलाना तस्लीम रजा, हाफिज, मजहर, मदरसा अहले सुन्नत रजए मुस्तफा भिखराजपुर के हाफिज जियाउल मुस्तफ, रखितपुर के मौलाना कासिम, मौलाना मुस्तकीम, मौलाना इदरीस ने पैगंबर मुहम्मद साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला. जुलूस में मो इसराइल अंसारी, कमल अंसारी, रहीम अंसारी, रमजान अंसारी, जमशेद अंसारी, अनवर अली खान, मुश्ताक आलम, अताउल अंसारी, मो हकीमुद्दीन अंसारी, शकील अंसारी, नईम अंसारी, शहाबुद्दीन अंसारी, मुन्ना अंसारी, आफताब खान, इम्तियाज खान, तैयब अली अंसारी, यूसुफ अंसारी, नूरुद्दीन, साबिर, मो जावेद कुरैशी, जफरूल आदि थे. सुरक्षा को लेकर सिंदरी इंस्पेक्टर अजित कुमार, बलियापुर थानेदार आशीष भारती आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
