Dhanbad News: प्रिंस खान का गुर्गा गुर्गे सैफी के घर कुर्की

Dhanbad News: बैंक मोड़ पुलिस पलंग, चौकी, बक्सा, अटैची जब्त कर ले गयी

By OM PRAKASH RAWANI | November 15, 2025 1:06 AM

Dhanbad News: बैंकमोड़ थाना की पुलिस ने शुक्रवार को वासेपुर मटकुरिया रोड स्थित सैफी उर्फ अब्बास के घर पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की. बैंक मोड़ थाना में उसके खिलाफ दिसंबर 2022 में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद सैफी, प्रिंस खान के साथ दुबई भाग गया था. पुलिस तब से सैफी की तलाश कर रही है.

बंद घर का ताला तोड़कर की गयी कार्रवाई

बैंकमोड़ थाना की पुलिस मजिस्ट्रेट सावना मिंज व दर्जनों जवानों के साथ सैफी के बंद आवास में कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने पहुंची थी. मजिस्ट्रेट के सामने उसके घर का ताला तोड़ा गया. उसके बाद कुर्की की कार्रवाई शुरू की. पुलिस घर के अंदर से पलंग, चौकी, टिन का बक्सा, अटैची, बच्चे की साइकिल के अलावा घर के कई सामान जब्त कर अपने साथ ले गयी. इस दौरान पूरे मुहल्ले के लोग जुट गये और सभी पुलिस की कार्रवाई देख रहे थे.

प्रिंस के साथ सैफी ने कई घटनाओं को अंजाम दिया था

सैफी प्रिंस खान का साथी है और उसी के साथ रहकर उसने कई घटनाओं को अंजाम दिया है. वहीं मेजर के नाम से धमकी और पत्र भेजने वाला भी सैफी है. पुलिस ने बताया सैफी के खिलाफ धनबाद के अलावा कई अन्य जिलाें में भी मामला दर्ज हुआ है. इस घर में पिछले कई साल से लोग नहीं रह रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है